The History of Valentine’s Day and Why We Celebrate?
यूं तो साल में 12 महीने होते हैं लेकिन इनमें से फरवरी का महीना कुछ खास हैं। फरवरी ही एक ऐसा महीना है जिसमें लोग दिल खोलकर अपनी मोहब्बत और ज़ज्बातों का इज़हार करते हैं। आठ दिन तक चलने वाले प्यारभरे दिनों को valentine special Days या फिर valentine week के नाम से जाना जाता हैं। इस दौरान ना सिर्फ love couples या partners अपने प्यार को अलग अलग तरह से बयां करते हैं बल्कि किसी भी रिश्ते को खास बनाने या फिर खास लोगों के प्रति अपना प्यार, सम्मान ज़ाहिर करने के लिए भी वैलेंटाइन डे मना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वैलेंनटाइन डे की कहानी ।ये तो आप सभी जानते हैं कि वैलेंटाइन वीक में अपने खास लोगों को गिफ्टस, बुके, स्पेशल मैसेज़, चॉकलेट या फिर रोज दिया जाता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं। इस प्यार भरे दिन को मनाने की शुरूआत कहा और कैसे हुई। कौन था जिसने सबसे पहले वैलेंटाइन डे celebrate किया।
पादरी ने की शुरूआत
वैलेंटाइन डे की शुरूआत तीसरी सदी में रोम के एक पादरी ने की जिनका नाम था संत वैलेंटाइन। इस बात का ज़िक्र (Jacobus de Voragine) ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन किताब में किया गया हैं। संत वैलेंटाइन प्यार को सबसे बड़ी ताकत मानते थे इसलिए वह प्यार को बढ़ावा देने के हिमायती थे। या फिर यू कहें कि उनके लिए प्रेम ही जीवन था। लेकिन रोम के राजा Claudius को उनकी ये बात जरा भी पसंद नहीं थी। राजा का मानना था कि प्यार, इंसान की बुद्धि को खत्म या फिर कमजोर कर देता हैं। इसके अलावा राजा प्रेम विवाह के भी खिलाफ था, वो प्रेम विवाह को गलत मानता था।
प्यार का संदेश
Claudius को लगता था कि लोग अपने परिवार और पत्नी से ज्यादा लगाव या प्रेम होने की वजह से सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं। राज्य के प्रति उनका लगाव कम होता जा रहा हैं। इस परेशानी का राजा ने ये हल निकाला कि उसके साम्राज्य में कोई शादी नहीं करेगा। जैसे ही इस आदेश की जानकारी पादरी वैलेंटाइन को लगी तो उन्हें लगा कि ये तो जनता के साथ बड़ी नाइंसाफी हैं। संत वैलेंटाइन ने इसका विरोध करते किया । कई लोगों की शादियां कराई, जिनमें बड़े अधिकारी से लेकर सैनिक भी शामिल थे। जब राजा को इस बात की भनक लगी तो वह भड़क गया और उसने पादरी वैलेंटाइन को 14 फरवरी के ही दिन सूली पर चढ़ा दिया। इसी दिन से प्यार के लिए जीने और मरने वाले संत वैलेंटाइन की याद में वैलेंटाइन डे मनाया जाता हैं। लोग उनकी कुर्बानी को याद कर, प्यार का संदेश देते हैं। वैलेंटाइन डे पर दिल खोलकर प्यार का इजहार किया जाता हैं। नफरत भुलाकर हर कोई प्यार के रंग में रम जाता हैं।
वैलेंटाइन डे वीक
Rose day
वैलेंटाइन डे की शुरूआत होती हैं रोज डे से। इस दिन लोग अपने पार्टनर या खास इंसान को गुलाब देकर प्यार का इज़हार करते हैं। आप अपने दोस्त, माता पिता, गुरू या फिर कलीग को सम्मान के तौर पर गुलाब भेंट कर सकते हैं।
Propose day
लव डेज़ में दूसरे दिन Propose Day मनाया जाता हैं…इस दिन couples अपने फीलिंग्स को बयां करते हैं। पार्टनर को कॉल, मैसेज या फिर फेस टू फेस प्यार का इजहार किया जाता हैं।
Chocolate day
प्रपोज डे के बाद तीसरे दिन Chocolate day मनाया जाता हैं इस दिन कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं। अगर आप बिजी है तो आनलाइन चॉकलेट order कर सकते हैं।
Teddy day
इस दिन अपने लव पार्टनर को प्यारा सा टेडी देकर Teddy day सेलिब्रेट किया जाता हैं। आजकल मार्केट में तमाम साईज और प्राइज़ में टेडी बियर उपलब्ध हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से इन्हें खरीद सकते हैं…
Promise day
पांचवे दिन कपल्स हमेशा एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं। इसके अलावा अपनी लव लाइफ को स्ट्रोंग करने के लिए promises किये जाते हैं।
Hug day
इस दिन लव पार्टनरस एक दूसरे को गले लगाकर प्यार का इज़हार करते हैं। कहते हैं कि गले लगने से रिलेशनशिप मजबूत होता हैं।
Kiss day
सातवें दिन किस डे मनाया जाता हैं ।
Valentine day
लव डेज़ के आखिरी दिन मनाया जाता हैं वैलेंटाइन डे। इस दिन अपने पार्टनर को गुलाब, चॉकलेट, स्पेशल केक कैंडल लाइट डिनर, कार्ड्स के अलावा गिफ्ट्स देकर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता हैं।
तो ये थी वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे की असली कहानी। इस दौरान प्यार मोहब्बत के अलग अलग रंग देखने को मिलते हैं।