“Beta bade hoke kya banoge?”
लाइफ में, एक सही करियर चुनने के साथ एक अच्छी और आरामदायक जॉब पाना,एक मुश्किल काम है। हम अपनी लाइफ के 45 साल नौकरी करने में बिताए। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो पैसे के पीछे भागते हैं और ऐसी जॉब करने लगते हैं जो उनकी पसंद का नहीं होता या जिससे वो संतुष्ट नहीं हो पाते, अगर आप भी अपनी जॉब से बोरिंग हो गए हैं तो और कुछ अलग करना चाहते हैं तो ये लेख पूरा पढ़ें क्योंकि आज हम आपको दुनिया की ऐसी 10 अजीबोगरीब जॉबस के बारे में बताएंगे, जो आपको बहुत दिलचस्प लगेंगी।
Professional apologizer
इंसान गलतियों का एक पुतला है कई बार किसी से अनजाने में गलती हो जाती है वहीं कुछ लोग जानबुझ कर गलती करते हैं। लेकिन ‘गलती करने पर माफी मांगना’,बताता है कि आपको अपने गलती का एहसास है और आप उस पर शर्मिंदा हैं। लेकिन कुछ लोग गलती क एहसास होने पर भी माफी मांगने से झिझकते है। जिसके लिए जापान ने एक अनोखा उपाय निकाला है। वो है Professional apologizer की जॉब। अगर जापान में आपसे कोई गलती हो जाए हो जाए, तो जरूरी नहीं कि आप ही उस गलती के लिए माफी मांगे। दरअसल, वहां पर माफी मांगने के लिए आप अपनी जगह किसी दूसरे व्यक्ति से माफी मांगवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको लगभग 2000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि ये कोई आम आदमी नहीं बल्कि Professional apologizer होगा और माफी मांगना उसकी जॉब।
Armpit sniffers
क्या आपने कभी सोचा है कि डिओडोरेंट को मेनुफेक्चर करने वाली कंपनियां डियोड्रेंट की, गंध से लड़ने वाली शक्तियों का परीक्षण कैसे करती हैं? दुर्गन्ध की गुणवत्ता की जाँच के लिए Armpit sniffers यानी बगल सूँघने वाले लोगों की मदद ली जाती है। ये वो लोग होते हैं जो कई बार एक घंटे में 60 आर्मपिट तक सूँघ लेते हैं। Armpit sniffers नए परफ्यूम को अलग अलग बदबू वाले लोगों की आर्मपिट यानी बगल पर लगाते हैं और फिर उसे सूंघ कर, नए परफ्यूम की जांच करते हैं। भले ही ये आपको एक गंदी जॉब लगे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस काम के लिए Armpit sniffers को अच्छी खासी सैलरी दी जाती है।
Train Pusher
ज्यादा आबादी वाली जगहों पर आने जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रांसपोर्ट में भी बहुत भीड़ होती है जिसकी वजह से कई बार लोग बस, ट्रेन या मेट्रो में चढ़ नहीं पाते और ऑफिस, कॉलेज या स्कूल पहुंचने में लेट हो जाते हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि जापान में लोग अपने टाइम के बहु पाबंद होते हैं इसीलए वहां खासतौर पर मेट्रो में लोगों को चढ़ाने के लिए मेट्रो पुलर काम करते हैं। जिन्हें यहां ‘Oshiyas’ कहा जाता है। इनका काम मेट्रो में ज्यादा से ज्यादा लोगों को धक्का देकर कोच में अंदर पहुचाना होता है। जिससे की लोग लेट होने से बच सकें।
Bed Tester
भला ऐसी जॉब किसी पसंद नहीं होगी जहां आपको बस सोने के लिए पैसे दिए जाएं। ऐसी जॉब तो किसी सपने की तरह लगती है। दुनिया में सबसे आरामदायक नौकरी की होती है Bed Tester की, जिसे बस किसी कंपनी या होटल के बेड का उसपर सोकर टेस्ट करना होता है। उसके बाद अपने अनुभव के बारे में रिपोर्ट लिख कर कंपनी को देनी होती है। इसका काम ये टेस्च करना है कि गद्दें का कोई हिस्सा खराब या ऊपर नीचे तो नहीं, बिस्तर के किनारे पर बैठने के लिए मजबूत हैं या नहीं। इतना ही नहीं कई बार तो डॉक्टर और रिसक्टरस भी स्लीप स्टडीज़ की रिसर्च के लिए Bed Tester रखते हैं। तो दोस्तों हुई ना ये दुना की सबसे मजेदार और आरामदायक जॉब ।
Car Plate Blocker
दुनिया में आपको सड़कों पर भी आदमियों के साथ ही कई कारें, बाइकस या बसों की लाइनस दिखाई देंगी। ऐसी भीड़भाड़ को कम करने के लिए, ईरान ने एक अजीब नियम बनाया है। जिसमें सम और विषम संख्याओं को वैकल्पिक दिनों में सड़कों पर चलाने की अनुमति दी जाती है। सप्ताह के 3 जिन सम और बाकी दिनों विषम संख्या की कारें सड़कों पर चलाई जा सकती हैं। इस नियम को तोड़ने वालों को करने वाले को भारी जुर्माना देना पड़ता है। इस नियम को तोड़ने से बचने के लिए वहां के लोगों Car Plate Blocker यानी कुछ लोगों जॉब पर रखते हैं। जो कार मालिकों की कारों के पीछे नंबर प्लेट छुपा कर चलें, जिससे की कैमरे पर उनकी कार की नंबर प्लेट ही दिखाई ना दें और कार मालिक बच जाए। वाह, क्या जुगाड़ मुझे तो लगाता था कि केवल भारत में ही जुगाड़ किए जाते है।
Rental BF/GF
किराए पर बॉयफ्रेंड या ग्रर्लफेंड… जी हां…चौंक गए ना? ये की मजाक नहीं बल्कि हकीकत है। कई देशों में किराए बॉयफ्रेंड या ग्रर्लफेंड उपलब्ध कराए जाते हैं। ये उन लोगों के लिए है जो सिंगल है और अकेला महसूस करते हैं। पर लेना सुनने में बहुत अजीब भी लगता है, लेकिन आधुनिक भी लगता है। आपको जानकर हैरानी होगी मगर आप अपनी जरूरत के हिसाब से किराये पर बॉयफ्रेंड ले सकती हैं। इसके लिए अलग-अलग पैकेज हैं। जैसे कि अगर आपको दूसरे शहर में रह रहे अपने रिश्तेदारों से मिलने जाने के लिए बॉयफ्रेंड/ग्रर्लफेंड की जरूरत हो या अपनी परेशानीया कोई बात शेयर करनी हो… आप अपनी पसंद के मुताबिक़ किराये के बॉयफ्रेंड को चुन सकते हैं। सबसे पहले ये सेवाएं सिर्फ जापान में थी।
Pet food taster
आपने इंसानों के खाने का स्वाद बाताने वाले फूड टेस्टर्स के बारे में सुना ही होगा ? लेकिन क्या आप, पालतू जानवरों के फूड को खाकर उसकी टेस्ट और फ्लेवर बताने वाले के बारे में जानते हैं ? जो पालतू जानवरों के लिए बनाए गए फूड का स्वाद पहचाने में मदद करता हैं। किसी के फूड में स्वाद एक महत्वपूर्ण पहलू होता है, तो इसीलिए कंपनियां पालतू जानवरों के लिए फूड बनाकर , उसे Pet food taster से चैक करवाती हैं।जो उन्हें फूड की गुणवता और टेस्ट के बारे में बताता है। हलांकि वो कभी खुद उस खाने को, चबाकर ,टेस्ट लेने के बाद थूक देता है।अगर ये जॉब आपको खराब लग रही हो तो बतां दें कि Pet food taster की सैलरी 40 हजार रूपए तक होती है। कभी कभी तो उन्हे बस कुछ घंटों के लिए अपने काम के और भी अच्छा दाम मिलता है।
Professional cuddler
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी भी व्यक्ति के लिए दूसरों के लिए तो छोड़िए, अपने लिए भी समय नहीं होता। वो अकला महसूस करने लगते हैं।इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे भीं हैं। जो इस बात को महसूस करते है कि सामाजिक तौर से उन्हें अस्वीकार किया जाता है। वो किसी ऐसे की व्यक्ति की तलाश करते हैं जो अनजान हो। उसे शारीरिक और मानसिक आराम दे। आजकल कई कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभावने दोस्त देती हैं।ऐसे लोगों को Professional snuggler या Professional cuddler कहा जाता है। ये सेवा उन लोगों के लिए है जो किसी गंभीर दर्दनाक बीमारी से पीड़ित हो या विकलांग।जो लोगों से संपर्क नहीं कर पाते। कड्डलर को गले लगाकर, प्यार महसूस कराता है। इस सेवा में कडलिंग यानी गले लगाने से ज्यादा कुछ नहीं है। एक पेशेवर कडलर को 30 से 35 हजार रूपए प्रति घंटा तक मिलता है।
Paid Guest
अक्सर शादियों में आपको बिन बुलाए मेहमान नजर आ ही जाती होगें। जिन्हें लोग धक्के मार के बाहर निकालते हैं लेकिन जापान में, तो लोगों को पैसे देकर शादियों में मेहमान बनकर आने को कहा जाता। इतना ही नहीं वहां पर तो बकायदा Paid Guest की नौकरी होती है जो मेहनमान बनकर शादियां अटेंड करता है। दरसअल जापान देश अपनी कार्यक्षमता के लिए जाना जाता है। यहां ना ज्यादा छुट्टियां भी नहीं मिलती है और छुट्टी करने पर सैलेरू ज्यादा कटती है। इसीलिए यहां पर लोग अपने ऑफिस से बहुत कम ही छुट्टियां लेते है। यहीं वजह है कि जापान में शादी समोरोह में आपको बहुत कम लोग मिलेगें और शायद जो नजर आए वो भी किराए के मेहमान हों। जापाना में आपको लोग किसी भी शादी में रिश्तेदार कम और किराए के मेहमान ज्यादा होते हैं। इसीलिए वहां शादी में भीड़भाड़ बढ़ाने के लिए Paid Guest बुवाए जाते हैं।
Sommelier
sommelier यानी वाइन टेस्टर। जहां वाइन का नाम सुनते ही कई लोग खुश हो जाते हैं। वहीं कुछ लोग इसका नाम सुनकर नाक-मुंह सिकुड़ लेते हैं। ज़रा सोचिए- पूरे दिन दुनिया भर की, अलग अलग किस्म की वाइन पीते रहना, कितनी मज़ेदार जॉब होगी। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी जॉब होती कहां है, तो हम आपको बता दें कि भारत में वाइन टेस्टर का काम बड़े होटल और बार में होता है जहां सोमेलिए वाइन पीकर बताता है कि हाई क्लास लोगों के लिए कौन सी वाइन किस समय के लिए बेहतर रहेगी. यहां तक कि भारत में sommelierindia.com नाम की एक वेबसाइट भी है जो सिर्फ वाइन के बारे में आर्टिकल्स और जानकारी देती है। एक सोमेलिए की सैलरी 1 से 3 लाख रुपए महिना तक हो सकती है।