अगर धरती पर बारिश होना बंद हो जाए तो क्या होगा ?

0
What happens if there is no rain?

मानसून के मौसम में आपने चाय और पकोड़े का तो खूब आनंद उठाया होगा लेकिन अगर आज हम कहें कि अब आप कभी मानसून के मजे नही ले पाएंगे तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी ?

हम जानते हैं कि इन्सान के जीवन के लिए जल बेहद जरूरी है। इन्सान भोजन के बगैर तो रह सकता है, लेकिन जल के बगैर 4 दिन से ज्यादा जिंदा नही रह सकता। ऐसे में अगर धरती पर बरसात होना बंद हो जाए तो इसके क्या परिणाम होंगें? पेड़ और पौधे बिना पानी के कितने समय तक अपने अस्तित्व को बचा पाएंगे ? इन्सान के भोजन का क्या होगा ? धरती पर मौजूद बाकी जीव इससे कैसे बच पाएंगे ? आज हम जानेंगे कि क्या होगा अगर धरती पर बारिश होना बंद हो जाए?

बारिश के रूकने से होने वाले प्रभाव अनगिनत हैं लेकिन पहले हमें इस बात पर चर्चा करनी होगी की बारिश बंद होने के क्या कारण हो सकते हैं ? धरती पर बारिश तभी बंद हो सकती है जब पूरे विश्व की वाटर साइकल में भारी उथल -पुथल देखी जाए और वाटर साइकिल की प्रक्रिया पूरी तरह बंद हो जाए। इसके लिए हमें evaporation, sublimation, transpiration की सभी प्रक्रिया को रोकना होगा। ताकि किसी भी तरह का moisture हवा में ना पहुंच पाए और वातावरण में condensation ऩा हो पाए ।

आप water sports, swimming और rafting के मजे भूल जाइए क्योंकि अगर धरती से बारिश गायब हुई तो आप इन सभी चीजों के मज़े फिर कभी नही ले पाएंगे। आज आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार से जो फल-फूल खरीदने जाते हैं वो आपको मिलना बंद हो जाएंगे। क्योंकि बारिश नहीं होने से पेड़-पौधें सूख जाएंगे, जिससे आपको फल-फूल नहीं मिलेंगे। वर्षा के बगैर धीरे-धीरे नदी, तालाब और नलों में पानी कम होता चला जाएगा। क्योंकि लोग पानी का इस्तेमाल करने के लिए पहले इन संसाधनों का इस्तेमाल करेगें।

लेकिन बारिश ना होने से तालाब और समंदर में पानी नही आएगा जिससे ये खाली होते चले जाएंगे, जैसे जैसे ये कम होगा सिंचाई के लिए भी पानी कम पडने लगेगा। ऐसे में खेती में कमी आएगी, जमीन सूखती चली जाएगी। अगर य़े साइकल चलती रही तो इसका सीधा प्रभाव धरती पर मौजूद जीवन साइकल पर पडेगा, जो पृथ्वी से जीवन को हमेशा के लिए खत्म कर देगा।

बारिश का बंद होना केवल वाटर साइकल को प्रभावित नही करेगा बल्कि इसके चलते वैदर साइकल भी बुरी तरह बिगड जाएंगी। गर्मियों में अधिक गर्मी होगी जिसके बाद आपको मानसून की बारिश भी नसीब नही होगी। आपको भूलना होगा कि मानसून नाम का कोई सीजन भी हुआ करता था। गर्मियों के बाद सीधा सर्दियों का मौसम आएगा जो आपको जमा कर कुल्फी बना देगा।

हम जानते हैं कि कई उद्योग में पानी भारी मात्रा में इस्तेमाल होता है। ऐसे में बारिश की कमी से कई उद्योगों पर हमेशा के लिए ताला लग सकता है अगर ऐसा हुआ तो बाजार में, इन उद्योगों में बनने वाली वस्तुओं की सप्लाई ठप्प पड जाएंगी जिससे लोगों के बीच अशान्ति का माहौल होगा। ऐसा भी हो सकता है की कुछ कम्पनी जरूरी वस्तुओं को महंगे दाम पर बेचें जिसे सिर्फ अमीर तबके के लोग ही afford कर पाएं।

हालांकि हमेशा के लिए बारिश रूक जाने से भारी तबाही जरूर होगी लेकिन कुछ habitation इस स्थिति में भी सर्वाइव करने में सफल होगी । हम बात कर रहे हैं उन पौधों की जो लम्बे समय तक बिना पानी के जीवित रह सकते हैं। इस तरह की वनस्पति बारिश के गायब होने के बाद भी लम्बे समय तक जिन्दा रहेंगे और फल फूलेगें। लेकिन ये हमारा दुर्भाग्य है कि बिना बारिश के मनुष्य नहीं जी पाएंगे। नदियां सूख जाएंगी और इसी के साथ मछलियां और मरीन लाइफ भी पूरी तरह से खत्म होने लगेगी।

अगर आप सीफूड के शौकीन है तो अपने लिए दूसरे विकल्प खोज लें क्योंकि बिना बारिश के इन्सानों से पहले मछलियां और बाकी जीव अपना अस्तित्व खो देंगे। नदियों का पानी खत्म होने के साथ ही खेती के लिए भी पर्याप्त पानी नही बचेगा। ऐसे में आप शाकाहारी भोजन को भी नही अपना सकेंगे। पानी के खत्म होते ही धीरे-धीरे धरती से कई चीजें गायब हो जाएंगी और इस सूची में पहला नाम इन्सान का होगा।

धरती से आज बारिश तो नही खत्म हो रही लेकिन साफ पानी की उपलब्धता खतरे में हैं। ऐसे में आज हमे जरूरत हैं, पानी के संरक्षण की और अपने संसाधनों को सही तरीके से इस्तेमाल करने की, ताकि हमारा आने वाला भविष्य इतना भयावह ना हो । जल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है इसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। हम सभी को चाहिए कि हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ ना करें और अपने जीवन में खुशहाली रखने के लिए हमेशा प्रकृति को स्वच्छ रखने की कोशिश करें। इन्सानों का अस्तित्व तभी मुमकिन हैं अगर धरती की सभी प्रक्रिया सही तरीके से काम करती रहे। अगर ऐसा नही होता हैं तो इसके घातक परिणाम हमें झेलने पड सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

क्या हम मंगल ग्रह पर पेड़ उगा सकते हैं?

यह उल्कापिंड बना देगा दुनिया के हर इंसान को अमीर

नासा को चांद पर मिले पानी के सबूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here