Riddle Flight 914 The Plane Disappeared In 1955, Landed After 37 Years
हम सभी सफर के लिए कार, ट्रेन के अलावा हवाई जहाज में सफर करते हैं, जो कि कुछ घंटों या फिर दिन का हो सकता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप एक प्लेन में बैठे और कई सालों बाद जमीन पर लैंड करें? अगर नहीं… तो आज हम आपको जिस प्लेन के बारे में बताने जा रहे हैं उसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्योंकि इस प्लेन ने 1 या 2 साल के बाद नहीं बल्कि 37 साल बाद धरती पर लैंड किया।
हवा में गायब होने वाली फ्लाइट 914(Flight 914 mystery)
2 जुलाई 1955 को Pan American की फ्लाइट 914 ने अपने निर्धारित समय पर न्यूयॉर्क से फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरी, इस दौरान उस फ्लाइट में 57 लोग सवार थे। सब कुछ बिल्कुल ठीक था और किसी ने यह नहीं सोचा था कि उनका यह सफर 37 साल लंबा होने वाला है।
न्यूयॉर्क से उड़ान भरने के 3 घंटे बाद तक फ्लाइट 914 सही दिशा और रास्ते पर थी, लेकिन उसके बाद जो हुआ वह हर किसी को हैरान कर देने वाला साबित हुआ। फ्लाइट 914 फ्लोरिडा में लैंड करने के बजाय रहस्मयी तरीके से हवा में ही गायब हो गई, यहां तक कि उस प्लेन को मियामी में लगे रडार भी खोज नहीं पाए।
दूसरी तरफ एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ने न्यूयॉर्क टॉवर से संपर्क किया, जहां से यह जानकारी प्राप्त हुई कि फ्लाइट 914 गायब हो चुकी है। तमाम तकनीक और रडार का इस्तेमाल किए जाने के बाद भी उस प्लेन को खोजना सब के लिए चुनौती बन चुका था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल लगातार पायलट से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हवा में गायब हुए उस प्लेन के पायलट से भी बातचीत नहीं हो पा रही थी।
इस तरह से फ्लाइट 914 के गायब होने पर लोगों की जान तो खतरे में थी ही, इसके साथ ही सरकार और एयर सर्विस की छवि पर भी बुरा असर पड़ने वाला था। लिहाजा इंवेस्टिगेशन टीम फ्लाइट 914 को खोजने के लिए मिशन पर निकल पड़ी, सभी को लग रहा था कि शायद प्लेन क्रेश हो गया है।
जल से लेकर जमीन और आसमान में अलग-अलग टीम को भेजा गया, ताकि प्लेन का मलबा या लोगों की लाश कुछ तो हाथ लगे। लेकिन फ्लाइट 914 की तरह उसमें सवार लोग भी रहस्मयी ढंग से गायब हो चुके थे और न ही प्लेन का मलबा मिला। काफी समय तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद भी जब फ्लाइट 914 का कुछ पता नहीं चला, तो इंवेस्टिगेशन टीम ने अपने हाथ खड़े कर दिए।
4 क्रू मेंबर्स और 57 सवारी समेत प्लेन कहां चला गया, हर कोई इसी सवाल का जवाब जानना चाहता था। जब किसी को कुछ समझ नहीं आया तो फ्लाइट 914 का मिसिंग केस अनसुलझे ही बंद कर दिया गया और एक आधिकारिक घोषणा के जरिए लोगों को बताया गया कि फ्लाइट 914 क्रेश हो गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
37 साल बाद धरती पर लैंड हुआ प्लेन
फ्लाइट 914 के गायब हो जाने के कुछ दिनों तक लोग इसे लेकर कई तरह की बातें कर रहे थे, लेकिन बीतते समय के साथ सभी फ्लाइट 914 के हादसे को भूल गए। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब 37 साल बाद 21 मई 1992 को वेनेज़ुएला के Caracas एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने रडार में एक प्लेन हो देखा।
उस प्लेन को अचानक रडार में देखकर ट्रैफिक कंट्रोलर परेशान हो गए, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर प्लेन अचानक रडार में कैसे आ रहा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टीम इस गुत्थी को सुलझाने में लगी ही थी कि 10 मिनट के अंदर वह प्लेन Caracas एयरपोर्ट के बेहद नजदीक आ गया, जो दिखने में बहुत ही पुराने मॉडल का था।
इसी दौरान प्लेन के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क करके पूछा कि हम कहां है?, जिसके जवाब में कंट्रोलर ने कहा कि आप Caracas एयरपोर्ट के पास हैं। फिर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पूछा कि आपकी फ्लाइट कहां से आ रही है, जिसके जवाब में पायलट ने कहा कि यह Pan American फ्लाइट 914 है जिसने न्यूयॉर्क से उड़ान भरी थी, इस फ्लाइट में 4 क्रू मेंबर्स और 57 सवारी मौजूद है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल और फ्लाइट 914 के पायलट के बीच लगातार बातचीत चल रही थी, इस दौरान पायलट ने बताया कि उन्होने 2 जुलाई 1952 को न्यूयॉर्क से उड़ान भरी थी। इस बात को सुनकर ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सन्नाटा छा गया, क्योंकि पायलट द्वारा बताया गया समय 37 साल पुराना था।
खैर सभी बातों को साइड में रख कर Pan American की फ्लाइट 914 को Caracas एयरपोर्ट पर लैंड करने की इजाजत दे दी गई। फ्लाइट के लैंड करते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलट से पूछा कि क्या आपको पता है यह साल 1992 है?, यह सुनते ही पायलट वापस प्लेन में बैठा और इंजन स्टार्ट करके प्लेन को उड़ा ले गया।
रडार पर कुछ देर दिखाई देने के बाद प्लेन वापस अचानक से गायब हो गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की पूरी टीम हैरान थी, क्योंकि उनके सामने चंद मिनटों में जो कुछ हुआ वह बिल्कुल अविश्वसनीय था। कोई समझ ही नहीं पा रहा था कि Pan American की फ्लाइट 914, 37 साल बाद कहां से आई और फिर अचानक कहां गायब हो गई ?
फ्लाइट 914 को लेकर मिस्ट्री (Flight 914 mystery)
Pan American की फ्लाइट 914 के गायब होने की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं लगती। इस प्लेन के गायब होने को लेकर दो तरह की मिस्ट्री है, पहली तो यह कि प्लेन टाइम ट्रैवल के जरिए गायब हो गया और फ्यूचर में पहुंच गया।
वहीं दूसरी मिस्ट्री के अनुसार Pan American की फ्लाइट 914 नामक कोई प्लेन था ही नहीं, जो कि अचानक गायब हो जाए। यह कुछ लोगों द्वारा बनाई गई एक कहानी है, जो सिर्फ मनोरंजन करती है।
वहीं अगर आप गूगल पर Pan American की फ्लाइट 914 नामक किसी प्लेन को खोजने की कोशिश करेंगे, तो आपके हाथ कुछ नहीं लगेगा। क्योंकि इस तरह की कोई फ्लाइट कभी अस्तित्व में नहीं थी और अगर होती तो उसका नाम रजिस्टर जरूर करवाया जाता और हम गूगल पर उसे खोज पाते।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि 37 साल बाद लैंड करने वाले इस प्लेन की असल कहानी क्या है और उस पर भरोसा करना चाहिए या नहीं। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है बल्कि हम तो दुनिया के सामने तथ्य रखते हैं, जो सच को उजागर करने का काम करते हैं।
ये भी पढ़ें:
भारत में इन जगहों पर है ‘एलियंस’ का वास