voyager class space station
अगर आप भी चांद, सितारों के बीच डिनर करने या अपने पार्टनर के साथ कुछ बेहतरीन पल बिताने का सपना देखते हैं, तो आपकी ये अद्भुत कल्पना पूरी होने वाली है। जी हां… आपने बिल्कुल सही सुना, अंतरिक्ष में बहुत जल्दी एक लग्जरी होटल बनने जा रहा है, जहां अमीर इंसान के साथ साथ मध्यम वर्गीय परिवार के लोग भी खाना खाने का लुफ्त उठा सकेंगे।
स्पेस में लोगों को खाना खिलाने, जिम और स्पा जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने का सपना मशहूर डिजाइनिंग कंपनी ऑर्बिटल असेंबली कॉर्पोरेशन (ORBITAL ASSEMBLY CORPORATION) ने पूरा करने का फैसला लिया है, जो साल 2025 में स्पेस होटल का निर्माण कार्य शुरू कर देगी। इस कंपनी द्वारा बनाए जा रहे स्पेस होटल का नाम वोयेजर क्लास स्पेस स्टेशन (VOYAGER CLASS SPACE STATION) रखा जाएगा, जो साल 2027 तक बनकर तैयार होगा। इस लग्जरी स्पेस होटल में पृथ्वी वासियों को धरती पर मौजूद 5 स्टार होटल की सुविधाएं मिलेगी। साथ ही यहां आप प्राइवेट रूम, बार, रेस्टोरेंट, स्पा, जिम, लाइब्रेरी और सिनेमा हॉल जैसी विभिन्न सुख सुविधाओं का भी फायदा उठा सकेंगे।
VOYAGER CLASS SPACE STATION को एक बड़े सर्कल के आकार में बनाया जाएगा, ताकि स्पेस में यह हमेशा घूमता रहे। इस होटल में आर्टिफिशियल ग्रैविटी का निर्माण किया जाएगा, ताकि धरती से आने वाले इंसानों को यहां इंज्वाय करने में किसी तरह की समस्या न हो। इसके अलावा VOYAGER CLASS SPACE STATION में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के लिए भी कुछ अलग रिंग्स का निर्माण किया जाएगा, ताकि वहां रहकर वैज्ञानिक रिसर्च संबंधी काम कर सके और होटल की ग्रैविटी आदि पर ध्यान देते रहें। VOYAGER CLASS SPACE STATION में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को स्पेस में ले जाने से पहले खास ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वह अंतरिक्ष में खुद को बेहतर ढंग से प्रेजेंट कर पाए और ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखें।
अगर आपको लग रहा है कि अंतरिक्ष में बन रहे इस लग्जरी होटल में सिर्फ अमीर वर्ग के लोग ही जा सकते हैं, तो आप बिल्कुल गलत हैं। यूं तो अभी तक VOYAGER CLASS SPACE STATION के बजट और एंट्री फीस का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि वह इसका निर्माण और टिकट मध्यम वर्गीय लोगों को ध्यान में रखकर करेगी।
इससे साफ हो गया है कि एक नॉर्मल इनकम करने वाला व्यक्ति भी VOYAGER SPACE STATION में सिनेमा हॉल, खाने पीने और स्पा जैसी सुविधाओं का लुफ्त उठा सकता है और वो भी स्पेस में। सर्कल के आकार के VOYAGER CLASS SPACE STATION में कांच से बनी खिड़कियां होगी, ताकि उसके अंदर बैठे लोगों को स्पेस का अद्भुत नजारा दिखाई दे। इसके साथ ही होटल में एक समय पर एक साथ 400 लोगों के बैठने और घूमने की सुविधा मौजूद होगी, जो अपने आप में बेहद चौंका देने वाला अनुभव होगा।
क्या आप इस स्पेस लग्जरी होटल में जाना चाहेंगे, अगर हां… तो आप किसके साथ अंतरिक्ष की सैर करना चाहते हैं उसका नाम कमेंट करके जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें:
क्या हम एक अरब मंजिला इमारत बना सकते हैं?