बॉलीवुड हो या हॉलीवुड… हर स्टार अपनी खूबसूरती और स्टाइल पर खास ध्यान देता है, ताकि उनके फैंस को किसी तरह की निराशा न हो। हालांकि कई बार अपने स्टाइल की वजह से इन सितारों को मुंह की खानी पड़ती है और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है, ऐसा ही कुछ हुआ दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की का खिताब जीतने वाली येल शेल्बिया (Yael Shelbia) के साथ।
साल 2020 में टीसी कैंडलर (TC Candler) में 100 सबसे खूबसूरत चेहरों की लिस्ट में नबंर वन स्थान हासिल करने वाली येल शेल्बिया (Yael Shelbia) को इन दिनों ट्रोल्स के तानों का सामना करना पड़ रहा है। येल आए दिन इंस्टाग्राम पर कोई न कोई स्टोरी या तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके चाहने वाले काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन अब येल का खूबसूरत चेहरा ही उनके लिए ट्रोलिंग की वजह बन गया है, जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा परेशान हैं।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान येल शेल्बिया (Yael Shelbia) ने बताया कि जब उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की होने का दर्जा मिला, तो वह काफी खुश हुई। इतना ही नहीं उन्हें लोगों का काफी सपोर्ट और प्यार भी मिला, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें पर्सनल मैसेज करने लगे। वह मैसेज बहुत गंदे और नफरत भरे होते थे, जिन्हें पढ़ने के बाद येल को दुखद अनुभव होता था। दरअसल येल इजराइल के एक छोटे से शहर में जन्मी यहूदी परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की हैं, ऐसे में जब उन्होंने 16 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की तो उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि येल की तस्वीरें जब लोगों को पसंद आई, तो वह इजरायली एयरफोर्स का एक चेहरा बन गई।
एयरफोर्स में सेवाएं देने के बाल येल ने अपना पूरा ध्यान मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में लगाया, जिसकी बदौलत उन्हें कई बार दुनिया के सबसे खूबसूरत चेहरों की लिस्ट में स्थान प्राप्त हो चुका है। गौरतलब है कि येल ने साल 2017 में टीसी कैलेंडर में 14वां, साल 2018 में तीसरा, साल 2019 में दूसरा और साल 2020 में पहला स्थान प्राप्त किया। हालांकि इस खूबसूरती की वजह से उन्हें लोगों के गंदे और नफरत भरे मैसेजों का सामना भी करना पड़ रहा है, जो बहुत ही शर्मनाक बात है।
ये भी पढ़ें:
Meteorite के टुकड़े से रातों रात करोड़पति बन गया शख्स
हमें शारीरिक सम्बन्ध बनाना अच्छा क्यों लगता है?
समझदार स्त्री अपने पति की इन चार बातों को रखती है हमेशा गुप्त, जानें क्या है इसकी वजह