अमेरिकी मिलिट्री बेस कैंप में एलियन को मारी गई गोली, पूर्व अधिकारी ने किया दावा

2
Aliens Encounter

हाल ही में अमेरिका ने जापान के साथ मिल कर एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की है, जिसके तहत दुनिया भर में होने वाली विचित्र घटनाओं और एलियंस पर रिसर्च की जाएगी। लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है, जिसके मुताबिक अमेरिका में साल 1978 में एक एलियन को गोली मारी गई थी। इस खबर के सामने आने के बाद पूरी दुनिया में दूसरी दुनिया और एलियंस को लेकर बहस दोबारा शुरू हो गई है। तो आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला आखिर है क्या-

पूर्व एयर फोर्स अधिकारी ने किया खुलासा

एलियन और दूसरी दुनिया की इस बहस को अमेरिका के पूर्व एयर फोर्स अधिकारी ने जन्म दिया है, जिन्होंने दावा किया है कि साल 1978 में अमेरिकी मिलिट्री बेस में एक एलियन को मारा गया था। इस पूरी घटना का जिक्र मशहूर पत्रकार जॉन एल. गुऐरा (John L. Guerra) की किताब Strange Craft: The True Story of an Air Force Intelligence Officer’s Life with UFOs में किया गया है। इस किताब में अमेरिकी एयर फोर्स के पूर्व अधिकारी मेजर जॉर्ज फिलर (Major George Filler) का इंटरव्यू लिया गया है, जिसमें उन्होंने एलियन से जुड़े एक रहस्य का खुलासा किया है।

Major George Filler ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई थी तब वह वायुसेना के सीनियर ऑफिसर थे और उस दौरान लगभग 4 साल तक एलियंस से जुड़ी घटनाएं होती रही। इसी बीच 18 जनवरी 1978 को Major George Filler इंटेलिजेंस ब्रीफ तैयार कर रहे थे कि तभी एक सीनियर मेजर दौड़ता हुआ उनके पास आया, उस दौरान वह काफी ज्यादा डरा हुआ था। उसने Major George Filler को बताया कि एयर फोर्स के रनवे के आखिर में फोर्ट डिक्स पर एक अधिकारी ने अंतरिक्ष से आए एलियन को गोरी मारी है।

Alien

इसके बाद जब Major George Filler ने उस पुलिस ऑफिसर से बात कि तो उन्हें पता चला कि वह ऑफिसर मिलिट्री बेस की निगरानी कर रहा था, इस दौरान उसकी कार के पास एक पतला और ग्रे-ब्राउन रंग का जीव दिखाई दिया। पुलिस ऑफिसर ने उसे वहीं पर रूकने को कहा, लेकिन जीव उसकी तरफ बढ़ने लगा जिसकी वजह से अपने बचाव के लिए ऑफिसर ने एलियन को गोली मार दी।

सरकार ने नहीं तैयार करने दी रिपोर्ट

Major George Filler ने बताया कि एलियन को गोली मारते ही उसका स्पेसशिप अजीबो-गरीब तरीके से इधर-उधर उड़ने लगा, मानो उसका संतुलन ही खराब हो गया हो। इसके बाद उस मृत एलियन का शरीर ओहायो में स्थित राइट पैटरसन एयर फोर्स बेस पर लाया गया। Major George Filler ने इस घटना से जुड़े सभी चश्मदीदों से बात की और एक रिकॉर्ड रिपोर्ट तैयार करने का फैसला किया। लेकिन वह रिपोर्ट बना पाते इससे पहले ही सरकार की तरफ से उन्हें रोक दिया गया। इसी वजह से साल 1978 में मारे गए एलियन से जुड़ी कोई रिपोर्ट या तथ्य सरकारी दस्तावेजों में नहीं मिलते हैं और न ही किसी अधिकारी ने इस घटना का जिक्र किया। इसके बाद एलियन की लाश का क्या हुआ, क्या नासा के वैज्ञानिकों ने उस पर रिसर्च की, इस मामले में Major George Filler को कोई जानकारी नहीं है।

Alien Dead Body

सरकार के लिए काम करने की वजह से Major George Filler अपनी नौकरी के दौरान एलियन से जुड़े इस रहस्य को शेयर नहीं कर सकते थे, लिहाजा उन्होंने रिटायर होने के बाद इस घटना का खुलासा किया। आपको बता दें कि Major George Filler अमेरिका के उस गैर-सरकारी प्रोजेक्ट का हिस्सा भी रह चुके हैं, जो एलियंस पर काम करती है और उसमें मिलिट्री के अधिकारी और नासा साइंटिस्ट शामिल हैं।

एलियंस पर जापान और अमेरिका की रिसर्च

अब अमेरिका एक बार फिर एलियंस और स्पेसशिप में दिलचस्पी दिखाने लगा है, जिसके तहत पिछले महीने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने एक टास्क फोर्स बनाई । इस टास्क फोर्स का काम यह पता लगाना है कि एलियन स्पेसशिप यानि यूएफओ से जुड़ी घटनाएं कब और कहां हुई थी। अब जापान और अमेरिका मिल कर एलियन और स्पेसशिप से जुड़ी तमाम जानकारियों को इकट्ठा कर दूसरी दुनिया से जुड़े रहस्यों को सुलझाने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले नासा के वैज्ञानिक और अमेरिकी मिलिट्री ने मिलकर काफी सालों तक गुप्त तौर पर एलियंस और स्पेस शिप पर अध्ययन किया था।

अगर अमेरिका और जापान के बीच हुआ यह समझौता दूसरी दुनिया और एलियंस से जुड़े रहस्यों को सुलझाने में कामयाब हो जाता है, तो यह मानव इतिहास को बदल देने वाली खोज साबित होगी। लेकिन तब तक के लिए हम सभी को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:

मंगल ग्रह पर मिला पानी, नासा ने खोजी 3 नई झीलें

भानगढ़ का किला – जहां सूरज ढलते ही जाग जाती हैं आत्माएं

दुनिया के ऐसे रहस्य जिन्हें सुलझाने में विज्ञान रहा नाकाम

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here