10 Most Weirdest Marriages In The World
अक्सर आपने सुना या देखा होगा कि लोग प्रथा के नाम पर किसी लड़की या लड़के से नहीं बल्कि कुत्ते, बकरी, सांप, मेंढ़क ,पेड़ और ना जाने किस-किस से शादी कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने जानवरों के अलावा अपनी मनपसंद चीजों से शादी रचाई है? ये शादी प्रथा नहीं बल्कि उनका अपनी चीजों के प्रति प्यार है। आज हम आपको दुनिया की, ऐसी ही अजीबोगरीब शादियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर आपको ना केवल हैरानी होगी बल्कि आप ये मानने पर मज़बूर कर देगीं कि, ‘प्यार अच्छे अच्छों को पागल कर सकता है।’
Married to Himself
कोई भी इंसान अपने आप से इतना प्यार, कैसे कर सकता है कि अपने आप से शादी ही कर ले ? चीन के लियू यी ने खुद से ही शादी कर ली। अब आप सोच रहे होगे कि भला ये कैसा मज़ाक ? तो हम आपको बता दें कि ये कोई मज़ाक नहीं बल्कि सच्चाई है। दलसअल यी, को सिंगल नहीं रहना था, और न ही किसी और से शादी करनी थी, इसलिए उन्होंने खुद से ही शादी रचा ली। उन्होंने लाल रंग की ड्रेस में, अपना कार्डबोर्ड का एक पुतला बनाया और फिर उससे शादी उससे कर ली।
Married to Pizza
पिज्जा से शादी, जी हां आपने सही सुना, ये वही पिज्जा जिसे कोई भी बड़े चाव से खाता है। पिज्जा से शादी करने वाले 22 आदमी का नाम कुक्स है जो रशिया का रहना वाला है। उसने ने बताया कि वो लंबे समय से अकेला था और अपने लिए एक सूटेबल पार्टनर की तलाश करते करते वो परेशान हो गया था इसीलिए उसने अपने फेवरेट फूड पिज्जा से शादी कर ली। बते दें कि कुक्स ने साउथ सेन्ट्रल रशिया के एक पिज्जा स्टोर में पूरे रस्मोरिवाज से पिज्जा से शादी रचाई।
Married to Eiffel Tower
जैसा कि सभी जानते हैं कि शादी करने के लिए एक औरत और पुरूष का होना जरूरू है, लेकिन पेरिस की एरिका ने तो एफिल टॉवर से ही शादी कर ली ? एरिका एक पूर्व महिला सैनिक हैं। जिन्होंने ना सिर्फ पेरिस की ऐतिहासिक धरोहर एफिल टॉवर से शादी बल्कि अपना नाम बदल कर एरिका ला टूर एफिल कर लिया । वो पहले भी चीजों के साथ अपने प्यार को लेकर चर्चा में रही हैं। उनका दावा है कि एक बाड़ के साथ भी उनके शारीरिक संबंध रहे हैं। एरिका का कहना है कि भले ही वो उस बाड़ को अपने बेडरूम में रखकर सोती थीं, लेकिन एफिल टॉवर उनका सच्चा प्यार है।
Married to a Dead Body
दुनिया की सबसे अजीबोगरीब शादियों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती ‘फ्यूनरल वैडिंग’ है। थाईलैंड के एक आदमी ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की। अब आप सोच रहें होगें कि इसमें क्या अजीब है तो हम आपको बता दें कि उसने अपनी जीवित, नहीं बल्कि मृत गर्लफ्रेंड के साथ विवाह किया है। जिसे स्थानीय लोगों ने ही ‘फ्यूनरल वैडिंग’ का नाम दिया है। इस आदमी का नाम डेफी है और गर्लफ्रेंड का नाम एन्नी था। दरसअल एन्नी की एक दुर्घटना में मौत हो गई जिसके बाद डेफी ने उसके अंतिम संस्कार में उससे शादी करने का फैसला लिया और इस तरह उनकी शादी हो गई।
Married to Snake
भारत की रहने वाली महिला, बिमबाला दास ने जहरीले कोबरा सांप से शादी रचाई। 2006 में, उन्होनें इस सांप को अपना हमसफर बनाया। महिला ने बताया कि उसे कोबरा सांप से प्यार हो गया था और जब भी उसे अपने साथी से मिलना हो वो उसके बिल के बाहर दूध रख देती है और सांप बाहर आ जाता है। इस शादी को देखकर कर तो सच में लगता है कि प्यार वाकई अंधा होता है।
Married to Station
जैसा कि सभी जानते हैं कि शादी करने के लिए एक औरत और पुरूष का होना जरूरी है और कई गंभीर मामलों में एक औरत दूसरी औरत या एक आदमी दूसरे आदमी से शादी कर सकता है। लेकिन कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में रहने वाली 45 साल की कैरोल सांता फे ने स्टेशन से ही शादी कर ली। महिला ने कहा, कि वो पिछले 36 साल से लास वेगास के सांता फे स्टेशन से बेहद प्यार करती आ रही हैं, इसीलिए उन्हेंने 2015 में, इस स्टेशन से पूरे रीति- रिवाज़ से शादी रचाई।
Married a pillow
सच्चा प्यार किसी से भी हो सकता है। इस बात को, कोरिया के आदमी ने सच कर के दिखा दिया। उसे अपने तरिए से प्यार इस कद्र हो गया कि उसने अपने तकिए से ही शादी कर ली है। इस लड़के का नाम ली जिन-ग्यू(Lee Jin-gyu) है जो 28 साल का है। दरसअल, ली को अपने-डाकिमकुरा(dakimakura’) यानी जापान की एक बड़ी तकिया से प्यार हो गया। डाकिमकुरा में एक साइड पर कोई एक कार्टून कैरेक्टर बना होता है। ली की प्यारी तकिया, डाकिमकुरा में उनकी में पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर फेटा टेस्टाओरा(Fate Testarossa) की तस्वीर है, जो magical girl’ नाम के कार्टून की एक लड़की है। ली ने इस तकिए से पूरे रीति रिवाज़ से शादी की ।
Married to a Robot
आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा हैं जो शादी नहीं करते? पहले ऐसे लोग जो शादी में यकीन नहीं रखते और दूसरे वो लोग जिन्हें कोई जीवनसाथी नहीं मिलाता, लेकिन चीन के रहने वाले 31 साल के जेंग ने अलग ही रास्ता चुना। उसने 2016 में एक फीमेल रोबोट बनाया और 31 मार्च 2017 को उसी रोबोट से शादी रचाई। जेंग के दोस्तों का कहना है कि – उसको सच्चा प्यार नहीं मिल पाया और वो पहुत परेशान हो गया था। जिस वजह से उसने ये रोबोट को अपना जीवनसाथी चुना। जेंग ने अपनी दुल्हन का नाम यिंगयिंग रखा। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये रोबोट चाइनीज कैरेक्टर और तस्वीरों को पहचाने के साथ ही कुछ शब्द भी बोल सकती है.
Married to a video game character
2009 में जापान के टोक्यो में एक 27 साल के लड़के ने वीडियो गेम की एक फीमेल कैरेक्टर से शादी रचाई। इस लड़के को सभी Sal9000 के नाम से जानते हैं और इस फीमेल कैरेक्टर का नाम नेने एनेगासाकी(Nene Anegasaki) है। आपको बता दें कि ये खूबसूरत आंखों वाली एक सुंदर लड़की है जिसे देखकर कोई भी उसका दीवाना हो जाएगा, तो भला Sal9000 अपने आप को कैसे रोक सकता था ? नेने एनेगासाकी , Nintendo DS गेम जिसका नाम “Love Plus.” है कि एक कैरेक्टर है। ये एक वर्चुअल डेटिंग गेम है । Sal9000 ने नेने एनेगासाकी(Nene Anegasaki) से Guam में जाकर शादी की। आपको बता दें कि Guam में न केवल निर्जीव बल्कि काल्पनिक वस्तुओं से शादी करना कानूनी है। इस शाजी को सभी ने लाइव देखा।
Married to a Fairground Ride
झूलों से किसे प्यार नहीं होता। लेकिन इतना कि उससे शादी ही कर ले।आप सोच रहे होंगे कि ये कोई मज़ाक है। एमी वेबर की कहानी सुनकर, आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा। इस महिला ने एक फेयरग्राउंड राइड से शादी की है, जिसका नाम 1001 Nacht है जो नोएबेल्स(Knoebels)में स्थित है। ये पेंसिल्वेनिया का एक amusement park है। एमी का कहना है कि वो इससे इतना प्यार करती हैं कि हर साल कम से कम 10 बार इसकी सवारी करती है। वो 1001 Nacht से प्यार करने से पहले ट्विन टावर्स, चर्च जैसी कई दूसरी वस्तुओं से भी प्यार होने का दावा कर चुकीं हैं।